ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (एआईएसएससी) की ओर से गुरुवार से इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजस्थान प्रदेश के 11 शहरों में होने जा रहा है. कॉन्फ्रेंस का यह सिलसिला 27 नवंबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य सभी धर्मों के बीच आपसी प्रेम-सद्भाव बढ़ना है. हर कॉन्फ्रेंस में शहर के स्थानीय सभी धर्मों के गुरु शामिल होंगे.
काउंसिल की वुमन विंग की प्रदेश सचिव नफीसा नसीर ने आवाज द वॉयस को फोन पर बताया कि चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, जो अजमेर दरगाह के दीवान साहब के उत्तराधिकारी भी हैं, सभी धर्मों में सद्भाव बनाए रखने के लिए पिछले तीन महीनों से देश के कई राज्यों में सर्व धर्म सभाओं का आयोजन कर रहे हैं.
उनकी सरपरस्ती में ही यह आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले दो महीनों में उन्हांेने दिल्ली ,तेलंगाना , आंध्र प्रदेश , कर्नाटका, महाराष्ट्र और गुजरात में कई सर्व धर्म सभाएं की. इस कड़ी के तहत अब राजस्थान में सर्व धर्म सभाआंे (इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस) का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.