दुनिया हमें हिन्दुस्तानी के नाम से जानती है- सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
जोधपुर, 19 नवम्बर, 2022। जोधपुर स्थित महिला पी. जी. महाविद्यालय में ऑल इण्डिया सूफी सज्जादानशीन कॉउंसिल ने सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती चौयरमैन आल इण्डिया सूफी सज्जादानशीन कॉउंसिल एवं जानशीन दीवान व सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. अजमेर ने की। चिश्ती ने अपने संबोधन में देश की अवाम…