आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि हज 2023 में जाने वाले हाजियों के ऑनलाइन आवेदन राजस्थान से 6163 हज के लिए आवेदन किया है 2023 मुकद्दस सफर पर जाने वालों की संख्या घटती जा रही है इस बार डेढ़ महीने तक चली ऑनलाइन आवेदन प्रतिक्रिया के बाद प्रदेशभर से केवल 6163 आवेदन ही भरे गए कम आवेदन के पीछे सबसे बड़ा कोरोना के बाद हज का सफर महंगा होना माना जा रहा है वर्तमान में प्रति व्यक्ति हज के सफर के लिए चार लाख से सवा चार लाख तक का खर्चा आ रहा है कोविड-19 से पहले दो से ढाई लाख महज खर्च आ रहा था राजस्थान स्टेट हज वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी निजामुद्दीन साहब ने बताया कि हाजियों की रिहायशी केटेगरी अजीया ही है जो हरम शरीफ से दूर है ग्रीन कैटेगरी नहीं होने से भी आवेदन में कमी आई है 2016 में हाजियों का कोटा केवल 3525 ही था 2019 तक बढ़ाया गया लेकिन आवेदन की संख्या घटी रही इस बार देशभर से कुल एक लाख चालीस हजार सीटों का आवंटन हुआ है आवेदन प्रतिक्रिया पूरी हो गई है देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां से इस बार आवेदन नहीं भरा गया आवेदन की संख्या में कम देखते हुए माना जा रहा है कि आवेदन करने वाली सभी हाजियों को हज सफर पर जाने का मौका मिलेगा 2020 एवं 2021 में कोवीड19 की वजह से हज पर नहीं जा सके इससे पहले 2016 में 16893 आवेदन आए 3525 का कोटा था 3718 हाजी गए 2017 में 17 797 आवेदन आए 4686 का कोटा था 4875 हाजी गए 2018 में 14420 आवेदन आए 5201 हाजी का कोटा था 5653 हाजी गए 2019 में 10750 फरमाए 5264 कोटा का 5500 आज ही गए 2022 में 2022 आवेदन आए और 2499 हाजियों का कोटा था 2772 हाजी गए इस वर्ष 2023 में 6163 आवेदन आए हैं अब आगे की प्रक्रिया जारी है ।