श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर
उदयपुर 20 जनवरी।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सिटी पेलेस के जनाना महल में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अयोध्या रामजन्म भूमि पर बन रहे भव्य और दिव्य राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भगवान श्री राम के भजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम 20 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक आयोज्य होगा। कार्यक्रम में भगवान श्री राम के भजन भी प्रस्तुत किये जायेंगे ।
इसी तरह श्री एकलिंगजी ट्रस्ट की ओर से सभी मन्दिरों में श्री एकलिंगजी मन्दिर, श्री आसावरा माताजी मन्दिर, श्री अम्बामाताजी मन्दिर, श्री हस्तिमाताजी मन्दिर, श्री सूर्यनारायण मन्दिर रणकपुर, श्री रामेश्वर महादेवजी मन्दिर, श्री नीलकंठ महादेवजी मन्दिर, श्री रामेश्वर हनुमानजी मन्दिर बड़ी पाल आदि मन्दिरों पर रोशनी, सजावट, तथा विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ भी किये जायेंगे।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि सिटी पैलेस उदयपुर पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 22 से 28 तक विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी।