विष्व म्यूज़ियम दिवस पर ‘हैरिटेज सिटी ऑफ जोधपुर’ प्रदर्शनी की घोषणा

जोधपुर, मई 18। विष्व म्यूज़ियम दिवस के अवसर पर इन्टैक जोधपुर चैप्टर द्वारा ‘‘हैरिटेज सिटी ऑफ जोधपुर’’ प्रदर्शनी की घोषणा की गई। इस प्रदर्शनी के पोस्टर का लोकार्पण आज किया गया।
इन्टैक जोधपुर चैप्टर के संयोजक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि आज विश्व म्यूज़ियम दिवस के अवसर पर ‘‘हैरिटेज सिटी ऑफ जोधपुर’’ प्रदर्शनी की घोषणा की गई। इस प्रदर्शनी के तहत जोधपुर के इतिहास, उसका विकास और उत्पत्ति, ऐतिहासिक परकोटे का इतिहास, उसके संरक्षण कार्य, जोधपुर के प्राचीन द्वार, मेहरानगढ़ किले की वास्तुकला, पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र, एक्ट एण्ड बायलॉज ऑफ ओल्ड सिटी, जोधपुर शहर की वास्तुकला, जोधपुर शहर के प्राचीन जलस्रोत, जोधपुर में पारम्परिक जल संग्रहण, प्रमुख सार्वजनिक स्थल, पुराने शहर में हैरिटेज वॉक, घण्टाघर की हैरिटेज वॉक, हैरिटेज वॉक ऑफ गुलाब सागर व बच्चा सागर इत्यादि विषयों को इसमें सम्मिलित किया गया है। बड़े-बड़े रंगीन चित्रों से सुसज्जित इस प्रदर्शनी को अगले वर्ष विश्व म्यूज़ियम दिवस तक पूरे एक वर्ष के लिए जोधपुर के विभिन्न विद्यालयों, संस्थानों, होटलों व संग्रहालयों में लगाया जायेगा ताकि अधिकाधिक लोग इस प्रदर्शनी से लाभान्वित होकर हमारे गौरवशाली इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। विषय विशेषज्ञों द्वारा इस पर कार्य किया जा रहा है और शीघ्र ही इस प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *