विधानसभा आम चुनाव 2023

24 नवम्बर 2023

राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर
विधानसभा आम चुनाव 2023
गंगानगर व अनूपगढ़ जिले की पांच विधानसभाओं के लिये मतदान दल रवाना
चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में होः जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर, 24 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान 25 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये 24 नवम्बर शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर के अलावा सूरतगढ़ व अनूपगढ़ से मतदान दल रवाना हुए।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने कहा कि सभी मतदान दलों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि सभी मतदान दल भली प्रकार से स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को अपने निर्धारित रूट के अनुसार अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करवाने की तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि मतदान दल में व चुनाव में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपने परिचित या रिश्तेदार के नहीं जायेंगे, वे आवंटित मतदान केन्द्र पर रहकर अपने उतरदायित्वों को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में भी मतदान दलों के ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। चुनाव में लगे अधिकारी, कर्मचारी किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 25 नवम्बर 2023 को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भली प्रकार से पालना सुनिश्चित की जाये। निर्धारित समय के अनुसार मतदान की सूचना समय-समय पर निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित करनी जरूरी है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात विधानसभा गंगानगर व सादुलशहर के लिये मतदान दलों को ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर रवानगी दी गई। इसी प्रकार सूरतगढ़ विधानसभा के लिये मतदान दलों की रवानगी स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ से हुई तथा विधानसभा रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के लिये मतदान दलों की रवानगी सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर रवानगी दी गई। मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल भी दिये गये हैं।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण व रवानगी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक श्री रनवीर शर्मा, पुलिस पर्यवेक्षक डॉ. सीएम थ्री विक्रम वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ए.एच गौरी, एसडीएम व आरओ गंगानगर श्री संजय अग्रवाल, आरओ सादुलशहर श्री योगेश देवल, आयुक्त नगरपरिषद श्री यशपाल आहूजा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा सहित चुनाव में लगे अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सूरतगढ़ व अनूपगढ़ में भी मतदान दल रवानगी के समय आयोग द्वारा लगाये गये पर्यवेक्षक व चुनाव में लगे अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *