माननीय मुख्यमंत्री गहलोत की अभिनव पहल
लोक सांस्कृतिक परम्पराओं को बढ़ावा देने प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयासरत
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का सूत्रपात
बजट घोषणा 2023-24 में 100 करोड़ रुपए राशि से लोक कलाकार संबल कोष का गठन
बाड़मेर, मार्च। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही राजस्थान की लोक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा दिए जाने को लेकर की गई अभिनव पहल प्रदेश भर के लोक कलाकारों के जीवन में खुशियों के रंग भरने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा।
माननीय मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2023-24 में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए “मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए धनराशि का लोक कलाकार संबल कोष का गठन किया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालू ने बताया कि राज्य के लोक कलाकारों को विपरीत परिस्थितियों से उबार कर उन्हें कला साधना और प्रस्तुति के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने की दृष्टि से यह योजना ख़ासा सम्बल प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोक सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रदर्शन में जुटे इन लोक कलाकारों के हितों की रक्षा और आजीविका संबल की व्यवस्था करने की मंशा से इस योजना का सूत्रपात किया है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य सरकार लोक कलाकारों को प्रति परिवार 100 दिन के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगी। इसके लिए अकादमी के वेब पोर्टल https://rajasthansangeetnatakakademijodhpur.com/ पर राजस्थान के कलाकारों का डाटा संग्रहण करने का एक फॉर्म जारी किया गया है। इसमें प्रदेश भर के लोक कलाकार एवं अन्य सभी कलाकार अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी की अभिनव पहल के तहत सरकार 5 हजार रुपए प्रति कलाकार परिवार को लोक वाद्य यंत्र खरीदने की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराएगी। इस योजना से राज्य के लुप्त हो रहे लोक वाद्य यंत्रों को संरक्षित किया जा सकेगा।