राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक मसूरिया पहाड़ी पर होगी भव्य आतिशबाजी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक मसूरिया पहाड़ी पर होगी भव्य आतिशबाजी

जोधपुर। अयोध्या धाम (उत्तर प्रदेश) में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में श्री राम भगवान की मूर्ति की प्राण प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में नगर निगम (दक्षिण) के नेतृत्व में वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मरुगंधा संस्था एवं लायन्स क्लब जोधाणा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य आतिशबाजीकी जायेगी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों का स्वागत भी समिति एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किया जायेगा।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में श्री राम भगवान की मूर्ति की प्राण प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरे देश में उत्साह, हर्षोल्लास है एवं यह दिन दीपावली के त्योहार की तरह पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है।
इसी के तहत नगर निगम (दक्षिण) की महापौर सुश्री वनिता जी सेठ द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल पर आतिशबाजी करने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मरुगंधा संस्था एवं लायन्स क्लब जोधाणा सहयोगी भूमिका में होगें।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर के नवनिर्वाचित विधायकों एवं राजस्थान सरकार में मनोनीत मंत्रियों का भी समिति एवं लायन्स क्लब जोधाणा द्वारा स्वागत सत्कार किया जायेगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री राम दरबार की तस्वीर एवं वीर दुर्गादासजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। तत्पश्चात् नगर निगम दक्षिण द्वारा भव्य आतिशबाजी होगी। इसके बाद समिति एवं अन्य संस्थाओं द्वारा माननीय केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामशर्याी एवं न्याय विभाग मंत्री श्री जोगारामजी पटेल, सूरसागर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति मेहरानग-सजय़ दुर्ग, जोधपुर (राज.) विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, जोधपुर -शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ, श्री महेन्द्र राठौड का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा। इस आयोजन में कई गणमान्य नागरिक, समिति के सदस्य, एवं मरुगंधा एवं लायन्स क्लब जोधाणा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित होंगे।
समिति सचिव ने बताया कि आति-रु39याबाजी के सम्बन्ध में महापौर वनिता सेठ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दुर्गादास पहाड़ी का अवलोकन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *