उदयपुर |
एक यात्री का किराया ₹2000 होगा।
हफ़्ते में चार दिन चलेगी यह ट्रेन।
इंजन को दिया 150 साल पुराने भाप के इंजन का आकारए 60 सीटों का है विस्टडोम कोच।
पूरे भारत में इस समय कल 6 मीटर गेज हेरिटेज ट्रैक हैं। इनमें से एक राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्टेशन से कामलीघाट के बीच है।
सुबह 8रू30 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर खुला गोरम घाट होते हुए 11रू00 बजे कामलीघाट पहुंचेगी। कामलीघाट में 3रू30 घंटे के ठहराव के बाद दोपहर 2रू30 बजे वापस रवाना होगीए जो 5रू30 बजे वापस मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी।