23 नवम्बर 2023
डूंगरपुर, 23 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन विधानसभा क्षेत्र डंूगरपुर के लगभग 242 केन्द्रों पर मतदान किया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डंूगरपुर के अधिशाषी अभियंता सी.एल.रोत ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुगमता से संपादित करने के उद्देश्य से डंूगरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों एवं चुनाव से संबंधित अन्य केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24 व 25 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। नियंत्रण कक्ष पर मतदान केन्द्र एवं अन्य अहम परिसरों में विद्युत आपूर्ति बांधित होने की स्थिति में मोबाइल नंबर 9413365729 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।