जोधपुर, दिनंाक – 02.10.2022 । मेहरानगढ़ पहाड़ी पर भू-विरासत की विशेषताओं एवं महत्व पर जागरुकता अभियान के तहत 6 अक्टूबर को प्रातः 7.00 बजे से एक जियोहैरिटेज वॉक आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश माथुर ने बताया कि जियोहैरिटेज फील्ड वॉक मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, इंटैक जोधपुर चैप्टर तथा जोधपुर जियोहैरिटेज ग्रुप द्वारा आयोजित की जायेगी।
जोधपुर जियोहैरिटेज ग्रुप के सह संयोजक पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि इस वॉक का आगाज मेहरानगढ़ दुर्ग पार्किंग के पास आग्नेय चट्टानें और प्राचीन रासोलाई तालाब हायड्रो जियोसाइट से रवाना होकर विश्व की सबसे प्राचीन महाद्वीपीय- एसीडिक ज्वालामुखीय चट्टानें (जिन्हें जीएसआई ने राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक घोषित रखा है) से मेहरानगढ़ हर्बल पार्क से होते हुए राव जोधा जी की मूर्ति के पास स्थित विलक्षण कोर स्टोन ज्वालामुखीय संरचना से होती हुई जसवंत थड़ा के पास स्थित देव कुंड हायड्रो जियोसाइट पर विसर्जित होगी। जोधपुर जियोहैरिटेज ग्रुप के सचिव डॉ सौरभ माथुर ने बताया कि द्वितीय यूनेस्को विश्व भू विविधता दिवस के उपलक्ष में विश्व भर में भू धरोहर एवं भूपर्यटन के महत्व पर जागरुकता बढाने एवं भविष्य में यूनेस्को जियोपार्क विकसित करने के लिए मनाया जाता है।
इंटैक के संयोजक डॉ महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि इसमें जेएनवीयू, एमबीएम, विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं, पर्यावरण भूविज्ञान एवं पर्यटन के विशेषज्ञ तथा इस विषय में रुचि रखने वाले आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं।
मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के महाप्रबन्धक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि लोगों में भू धरोहर विशेष कर मेहरानगढ़ दुर्ग के आसपास की विलक्षण एवं विश्वस्तरीय ज्वालामुखीय एवं अवसादी चट्टानों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विश्व भू विविधता दिवस को मनाने के लिए इससे संबंधित पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन जगत सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, प्रो. सुरेश माथुर, डॉ. शिव सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाज सेवी भवनेश, मनीष, भगवती प्रसाद, घनश्याम, शैलेश, गुंजन, गौरव माथुर एवं डॉ सौरभ माथुर उपस्थित थे।