जवाहर कला केन्द्र में भी आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जयुपर, 08 नवंबर
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्वीप टीम की ओर से बुधवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र के जल महल रोड स्थित जल महल की पाल पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों युवाओं, बुजुर्गों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं ने दीपदान कर आमजन को विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की।
वहीं, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर कला केन्द्र में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप टीम की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान वीआर प्रेजेंटेशन आकर्षण केन्द्र बना रहा, जिसके के जरिये युवाओं ने मतदान केन्द्र का 3डी अनुभव प्राप्त किया साथ ही मतदान प्रक्रिया को भी बेहद करीब से जाना।
इस मौके पर मैं भारत हूं गीत एवं 25 नवंबर का पहला काम, चलो बूथ करो मतदान जैसे स्लोगन से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही, केवाईसी, सक्षम, सी-विजिल एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्वीप पर्यवेक्षक श्रीमती साधना रावत, जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, ईआरओ श्रीमती देविका तोमर सहित जिला स्वीप टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी तादाद में युवा, महिला, बुजुर्ग एवं आमजन मौजूद रहे।