गणतंत्र दिवस – 2023, प्रदेश भर में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जयपुर, 26 जनवरी। प्रदेश में 74 वां गणतंत्र दिवस गुरूवार को सभी जिला मुख्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में मंत्री परिषद के सदस्यों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टरों द्वारा ध्वज फहराया गया, मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।

करौली-

74वें गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास के साथ मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजन हुआ, जहां ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री रमेशचन्द मीना ने तिरंगा फहराया व मार्चपास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरलीधर प्रतिहार ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में जिले की शहीद वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा सोनू सिंह, आयान खान, आशीष कुमार, श्रीमती रमन देवी, रजनीश अवस्थी, मुकेश कुमार सारस्वत, कैप्टन प्रियंका शर्मा, अधिवक्ता महेन्द्र कुमार शर्मा, मोहम्मद अरशद, कन्हैयालाल शर्मा, कृष्ण चन्द शर्मा, आदित्य कुमार, डॉ. रेखा गोयल, योगेन्द्र सिंह सुल्तानोत, शेरसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र परमार, नरेन्द्र चौधरी, शिवकेश मीणा, सीमा, डॉ. शंकरलाल कस्वां, हीरा नाज, दिनेश चंद कहार, रूतम सिंह मीणा, पूनम सिंह, लक्ष्मण सिंह सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, रामवीर जाटव, सागर कुमार शर्मा, दिव्या उपाध्याय, ग्यारसीलाल हल्दीया, कल्याण प्रसाद मीणा व निरंजन आचार्य को सम्मानित किया गया।

चित्तौड़गढ़-

74 वें गणतंत्र दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गीतेश मालवीय ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष, राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 53 अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के साथ सांसद श्री सीपी जोशी, जिला प्रमुख श्री सुरेश धाकड़, विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्या सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीगंगानगर-

गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय मुख्य समारोह गुरूवार सुबह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री मेघवाल ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने राज्यपाल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

झुंझुनूं-

74वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजलि दी और उसके बाद तिरंगा फहराया।

श्रीमती भूपेश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री ने 4 शहीद वीरांगनाओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, खेल प्रतिभाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों का सम्मान किया। इससे पूर्व, जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्टर निवास व कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

बांसवाड़ा-

जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग से मनाया गया। कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री मालवीया ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने जिले में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं देने वाले 33 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश कुमार बुनकर ने राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।

झालावाड़-

74वें गणतंत्र दिवस पर गुरूवार को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड स्थित स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र गुढ़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम डेलू ने किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 39 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मिनी सचिवालय पर प्रातः जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने झंडा फहराया।

दौसा-

जिले में गणतन्त्र दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह राजेश पायलट स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामकिशोर मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने अपने निवास तथा कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया।

सवाई माधोपुर-

74वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरूवार को जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। मुख्य अतिथि जाटव ने खुली जिप्सी में सवार होकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विश्नोई ने शहीद वीरांगना धोली देवी एवं जानकी देवी का सम्मान किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की 53 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

डूंगरपुर-

     जिला मुख्यालय पर आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि एक गणतंत्र के रूप में हमारा देश पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। इससे पहले सुबह मुख्य अतिथि श्री बामनिया ने तिरंगा फहराया। इसके पश्चात् परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट सलामी हुई। राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों-वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

सिरोही-

74 वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह सिरोही के अरविंद पेवेलियन में हर्ष, उमंग और उल्लास से आयोजित हुआ। समारोह में जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में स्कूली छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य एवं देशभक्ति व लोक गीत से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वालें 63 लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं विधायक श्री संयम लोढा समेत अन्य जनप्रतिधिगण मौजूद थे।

जालोर-

जिले में 74वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरूवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि विश्नोई ने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। मुख्य समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री तनसिंह चारण, जिला प्रमुख श्री राजेश राणा, जिला कलक्टर श्री निशान्त जैन सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बीकानेर-

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरूवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ध्वज फहराया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश ने किया।

     मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने  वाली 95 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. झंवर  लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अलवर-

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को इन्दिरा गॉधी स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाल्लास से मनाया गया। समारोह में मंत्री श्रीमती रावत ने ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली 53 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध में शहीद हुए सैनिक की वीरांगना का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री उत्तम सिंह शेखावत ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

समारोह में रामगढ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान, अलवर शहर विधायक श्री संजय शर्मा, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, बीसूका के जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम,नगर परिषद सभापति श्री धनश्याम गुर्जर सहित समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हनुमानगढ-

74 वां गणतंत्र दिवस हनुमानगड़ जिले में गुरूवार को गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पहले जिला कलक्टर निवास पर जिला जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार ने  जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।

     जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के द्वारा ध्वज फहराने के बाद एनपीएस की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री श्री भाटी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने राज्यपाल के नाम संदेश पढ़ा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगना सुरजीत कौर के पौत्र श्री गुरप्रीत सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट कार्य करने पर 53 गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में हनुमानगढ़ विधायक चौधरी श्री विनोद कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।

उदयपुर –

जिले में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मेयर श्री जी एस टांक, बीसूका सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण पंड्या, पूर्व विधायक वंदना मीणा, श्री दयालाल चौधरी, श्री दिनेश श्रीमाली, श्री के जी मुंदड़ा, श्री अरूण टांक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, आईजी श्री प्रफुल्ल कुमार, डीआईजी श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उप जिला प्रमुख श्री पुष्कर तेली, जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा, एसपी श्री विकास शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्री मयंक मनीष आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड निरीक्षण किया तथा परेड आरंभ हुई। परेड के पश्चात राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री ओ पी बुनकर द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री खाचरियावास द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाली 60 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अजमेर-

     जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने ध्वज फहराकर कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेन्द्र सिंह ने किया। समारोह में श्री कटारिया ने ध्वज फहराया।

     जिला स्तरीय समारोह में स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले आशाओं को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।

     इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, श्री वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्रीमती बृजलता हाडा, उप महापौर श्री नीरज जैन, राजस्व मण्डल के सदस्य श्री सी.आर. मीणा, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

धौलपुर-

74वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुदर्शन सिंह तोमर ने राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। समारोह में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री चेतन चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. शिवचरण कुशवाह, नगर परिषद सभापति धौलपुर खुशबू सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर-

74 वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः राष्ट्रध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुरेन्द्रसिंह पुरोहित द्वारा राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। समारोह में राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी सहित जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सीकर-

74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए 75 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में सीकर विधायक श्री राजेंद्र पारीक, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, जिला एवं सेंशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश कुमार सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

जोधपुर-

74वां गणतंत्र दिवस जोधपुर जिले में धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 89 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

डॉ. गर्ग ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्राता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देश ने संविधान को लागू किया था। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री मदनलाल नेहरा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. राम जी, जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री रविदत्त गौड़ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोटा-

जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह गुरूवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए 77 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री राजकुमार सिंह ने किया। समारोह में महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर श्री ओपी बुनकर, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर श्री अनुराग भार्गव, सीईओ जिला परिषद श्रीमती ममता तिवाडी, सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जैसलमेर-

74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को जिलेभर में हर्षोल्लासपूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाल लाल स्वर्णकार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

समारोह में विधायक श्री रुपाराम धणदे, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कडवासरा, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला सहित जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक, विभागीय एवं पुलिस अधिकारीगण, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

टोंक-

74वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विपणन, संपदा, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री मुरारी लाल मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद सलामी ली गई। इसके बाद उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 110 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) श्री मुरारी लाल शर्मा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अक्षीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी समेत जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजसमन्द-

74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री, श्री राजेन्द्र यादव  ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में  राज्य मंत्री यादव ने जिले में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये 47 लोगों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामचरण शर्मा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख रत्नी देवी, जिला कलक्टर श्री नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बूंदी-

गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार को जिले में गरिमापूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवा मामले और खेल विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 89 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

श्री चांदना ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की ताकत है। इससे वर्गीकरण को खत्म किया गया और सबको बराबरी के अधिकार मिले।

समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार चौधरी ने किया। समारोह में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री करतार सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इससे पूर्व कलक्टर निवास एवं कलक्ट्रेट पर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भीलवाड़ा-

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने किया। 

राजस्व मंत्री जाट ने भारतीय संविधान का गठन करने वाले राष्ट्रसेवकों का अभिवादन किया तथा आमजन के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

मुख्य अतिथि के साथ जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू, सीईओ जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री ब्रह्मालाल जाट ने पारितोषिक वितरण किया तथा जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

भरतपुर-

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री कमलराम मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि सिंह ने शहीदों की 18 वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा सीकरी निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री रामजीलाल एवं नगर निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री हुकमचंद सैनी को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 81 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में सांसद श्रीमती रंजीता कोली, नगर निगम महापौर श्री अभिजीत कुमार, नगर निगम उपमहापौर श्री गिरीश चौधरी, सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इससे पूर्व संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तथा जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास, यूआईटी कार्यालय, डिस्ट्रिक्ट क्लब तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

बारां-

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री कल्याणमल मीना, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दुर्गाशंकर मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रमोद जैन भाया ने शहीद राजमल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश मीणा, शहीद लादुराम की धर्मपत्नी मोत्याबाई, स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री धन्नालाल पटवा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला बाई एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री राधेश्याम भार्गव को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, राजकीय कार्मिकों, समाजसेवियों, भामाशाहों एवं संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

चूरू-

जिले में 74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास व गरिमा से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में हुए जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया।

परेड कमांडर इंस्पेक्टर श्री महेंद्र कुमार चावला के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड टुकड़ियों के मार्च पास्ट का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री ओला ने महापुरुषों को नमन किया तथा कहा कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है।

गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद वीरांगनाओं और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया तथा विभिन्न स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पाली-

74वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को पाली जिले में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बांगड़ स्टेडियम पाली में हुआ। इसमें जिले के प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। श्री टीकाराम जूली ने सभी जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। यही भारत देश की विशेषता है।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।

इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 51 लोगों को जिला स्तर पर तथा 30 को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया।

     कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के नन्हें मुन्ने बच्चों ने शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं का सामूहिक नृत्य प्रस्तुतिकरण रहा। अंत में विभिन्न विभागों की ओर से झांकी प्रदर्शन हुआ। समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़-

जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन  किया गया। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेश कुमार नायक द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक श्री रामलाल मीणा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी व कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की।

विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य, देशभक्ति गीतों का वाचन, सूर्य नमस्कार एवं पीटी आदि प्रस्तुतियां दी गयी। 

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 व्यक्तियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए। समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नागौर-

जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी ने झंडारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर 32 अधिकारियों व कर्मचारियों तथा 14  समाजसेवी नागरिकों को व 12 सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *