जोधपुर। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (एआईएसएससी) की ओर से गुरुवार से इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के 11 शहरों में होने वाली यह कॉन्फ्रेंस 27 नवंबर तक चलेगी। जिसका उद्देश्य सभी धर्मों के बीच आपसी प्रेम-सद्भाव को बढ़ावा देना होगा। हर कॉन्फ्रेंस में सभी धर्मों के गुरु शामिल होंगे।<br>एआईएसएससी के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि काउसिंल सभी धर्मों में सद्भाव बनाए रखने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी के तहत इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार से नागौर के परबतसर से इसकी शुरुआत होगी। पूर्व में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी ऐसी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा चुका है।<br>काउंसिल की वुमन विंग की प्रदेश सचिव नफीसा नसीर ने बताया कि परबतसर के बाद 11 नवंबर को बीकानेर, 12 को हनुमानगढ़, 13 को फतेहपुर, 16 को काेटा, 18 को जोधपुर, 19 को पोकरण, 21 को धौलपुर, 23 को जयपुर, 24 को नागौर व 27 को अजमेर में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।